इंडियन TV क्वीन - एकता कपूर

Image credit: Getty

इंडियन टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक एकता कपूर का नाम कौन नहीं जानता. वह इंडस्ट्री की जानी-मानी प्रोड्यूसर हैं.

Image credit: Getty

एकता कपूर का जन्म 7 जून, 1975 को हुआ था. उनके पिता जितेंद्र बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो के तौर पर पॉपुलर थे.

Image credit: Getty

एकता ने बालाजी टेलीफिल्म्स की शुरुआत की थी. इसकी जॉइंट MD और क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर वह देश के बड़े ऑन्त्रेप्रेन्योर्स में शामिल हैं.

Image credit: Getty

एकता फिल्म इंडस्ट्री की कुछ सबसे अमीर प्रोड्यूसरों में शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो उनका नेटवर्थ लगभग 100 करोड़ रुपये है.

Image credit: Getty

एकता ने कॉमर्स में पढ़ाई की थी, लेकिन फिर वह प्रोडक्शन में घुसीं और एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल और फिल्में दीं.

Image credit: Getty

उन्होंने शुरुआत शो 'मानो या न मानो' से की थी. उनकी पहली फिल्म 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' थी. इसमें गोविंदा ने काम किया था.

Image credit: Getty

एकता कई बार विवादों में भी रही हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को लेकर उनका स्मृति ईरानी से विवाद हुआ था, लेकिन बाद में पैचअप हो गया.

Image credit: Getty

एकता कपूर को 'दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड' और 'फोर्ब्स टाइकून ऑफ टुमॉरो' सहित अनगिनत अवॉर्ड और सम्मान मिल चुके हैं.

Image credit: Getty

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here