Image credit: Getty
 मुकेश अंबानी के 
छोटे उत्तराधिकारी अनंत
               अनंत अंबानी भारत सहित पूरे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं. ईशा और आकाश अंबानी उनके बड़े भाई-बहन हैं.
 Image credit: Getty               अनंत अंबानी कॉन्ग्लोमरेट के कुछ ईवेन्ट और इनीशिएटिव्स से जुड़े रहे हैं, लेकिन ईशा और आकाश की तरह बिज़नेस से नहीं जुड़े हैं.
 Image credit: Getty               उन्होंने अपना ज़्यादातर वक्त कंपनी के जामनगर कैम्पस में बिताया और वह मां नीता अंबानी के साथ स्पोर्ट्स फ्रेंचाइज़ी वगैरह देखते हैं.
 Image credit: Getty               अनंत अंबानी कई सोशल एक्टिविटीज़ से जुड़े रहे हैं. माना जाता है कि वह वाइल्डलाइफ में गहरी दिलचस्पी रखते हैं.
 Image credit: Getty               लेकिन अनंत अंबानी को उनकी वेटलॉस जर्नी के लिए भी जाना जाता है. कभी अत्यधिक मोटापे का शिकार रहे अनंत ने 18 माह में 108 किलो वज़न घटाया था.
 Image credit: Getty               बचपन से अस्थमा के मरीज़ अनंत अंबानी ने दवाइयों के चलते 175 किलो तक वेट गेन कर लिया था, लेकिन 2014 में फिटनेस का संकल्प लिया.
 Image credit: Getty               उन्होंने अपनी फिटनेस रूटीन में नो-शुगर और लो-कार्ब डाइट शामिल किया. रोज़ 20 किमी से ज़्यादा चलते थे. योगा और हाई-इंटेसिटी कार्डियो करते थे.
 Image credit: Getty               2016 में जब वह स्लिम-ट्रिम अवतार में पब्लिक में नज़र आए, तो हर कोई हैरान रह गया. उनकी वेटलॉस जर्नी ने कइयों को प्रेरणा दी.
 Image credit: Getty               
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
  Image credit: Getty     Click Here