Image credit: Getty

अजय बंगा - DU, IIM से ओबामा की कमेटी तक का सफर

फाइनेंशियल सर्विसेज़ सेक्टर में अजय बंगा जानी-पहचानी शख्सियत हैं. वह 10 साल तक Mastercard कंपनी को बतौर CEO सेवाएं दे चुके हैं.

Image credit: Getty

बंगा भारतीय मूल के अमेरिकी बिज़नेस एक्ज़ीक्यूटिव हैं. वह Mastercard के एक्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन हैं, इस पोस्ट से वह 2021 के अंत तक रिटायर होंगे.

Image credit: Getty

Fortune वेबसाइट के मुताबिक, बंगा ने जब कंपनी संभाली, तो यह 256वें नंबर पर थी, जिसे वह 21वीं सबसे वैल्यूएबल कंपनी के दर्जे पर लाए.

Image credit: Getty

उनके कार्यकाल के दशक में कंपनी का रेवेन्यू 12.7% सालाना बढ़ा और प्रॉफिट रेट 18.7% प्रति साल रहा.

Image credit: Getty

आर्मी अफसर पिता के बेटे बंगा ने एजुकेशन और करियर में दिलचस्प सफर तय किया है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी और IIM, अहमदाबाद से पढ़ाई की है.

Image credit: Getty

बंगा ने Nestlé से नौकरी की शुरुआत की थी. इसके बाद वह CitiGroup और Pepsico से भी शीर्ष पदों पर जुड़े.

Image credit: Getty

2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें अपनी व्यापार नीति और वार्ता के लिए राष्ट्रपति की सलाहकार समिति का सदस्य बनाया था.

Image credit: Getty

2016 में बंगा को भारत सरकार की ओर से चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty