Image credit: Getty

जयंत चौधरी : RLD की खोई ज़मीन वापस लाने की जिम्मेदारी

जयंत चौधरी का जन्म 27 दिसंबर, 1978 को तेतिया वंश के जाट परिवार में हुआ था.

Image credit: Getty

जयंत चौधरी ने ब्रिटेन के प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है.

Image credit: Getty

जयंत चौधरी वर्ष 2009 से 2014 के बीच UP की मथुरा लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं.

Image credit: Getty

वह राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जिस पार्टी की स्थापना उनके पिता ने 1996 में की थी.

Image credit: Getty

जयंत चौधरी भूमि अधिग्रहण मामले में मुखर रहे, और उन्होंने लोकसभा में निजी बिल भी पेश किया था.

Image credit: Getty

जयंत चौधरी 2014 में मथुरा सीट से BJP प्रत्याशी हेमा मालिनी के हाथों चुनाव हार गए.

Image credit: Getty

जयंत चौधरी ने UP विधानसभा चुनाव 2022 के लिए SP के साथ गठबंधन किया है.

Image credit: Getty

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन में उनकी सक्रिय राजनीतिक भूमिका देखी गई.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty