Image credit: Getty
Image credit: Getty
Image credit: Getty
देश के मध्यवर्ग को नया सपना देने वाले
राहुल बजाज
देश को 'हमारा बजाज' जैसा ब्रांड देने वाले बड़े उद्योगपति राहुल बजाज का 12 फरवरी, 2022 को निधन हो गया.
Image credit: Instagram/@hina__khan.fc भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी बजाज ग्रुप के मानद चैयरमैन राहुल के दादा जमनालाल बजाज ने 1926 में बजाज ग्रुप की शुरुआत की थी.
Image credit: Instagram/@hina__khan.fc '90 के दशक में बजाज ग्रुप ने चेतक स्कूटर लॉन्च किया था और इसकी मार्केटिंग स्ट्रेटजी अब तक की सबसे सफल मार्केटिंग में से एक मानी जाती है.
Video credit: Instagram/@hina__khan.fc चेतक स्कूटर ने देश के मध्यमवर्गीय परिवारों को नया सपना देखने का हौसला दिया और 'हमारा बजाज' ऐड के ज़रिये कंपनी को घर-घर पहुंचा दिया.
Image credit: Instagram/@hina__khan.fc राहुल बजाज ने दिल्ली के सेंट स्टीफन्स, बॉम्बे यूनिवर्सिटी और फिर US के प्रतिष्ठित हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से पढ़ाई की थी.
Image credit: Getty उन्होंने बतौर डिप्टी जनरल मैनेजर अपने पिता की कंपनी जॉइन की. '70 का दशक शुरू होते-होते वह कंपनी के CEO बन चुके थे.
Image credit: Instagram/@hina__khan.fc उनके नेतृत्व में बजाज और चेतक टू-व्हीलर्स ने देश में एक बड़ा बाज़ार तैयार किया, लेकिन नई सदी में विदेशी कंपनियों ने रफ्तार धीमी भी कर दी.
Image credit: Instagram/@hina__khan.fc लेकिन बजाज ने एक बार फिर वक्त की ज़रूरत को समझा और पल्सर बाइक लॉन्च करने के साथ देश के युवाओं को नई छवि और उड़ान दी.
Image credit: Instagram/@hina__khan.fc
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty