Image credit: Getty

Microsoft को संभालता भारतीय-अमेरिकी सत्य नडेला

भारतीय मूल के सत्य नडेला दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल माइक्रोसॉफ्ट का दारोमदार संभाल रहे हैं.

Image credit: Getty

अमेरिकी कंपनी के CEO नडेला को माइक्रोसॉफ्ट का नाम कई इनोवेशन में आगे बढ़ाने के लिए जाना जाता है.

Image credit: Getty

दिलचस्प है कि इतनी बड़ी ग्लोबल आईटी कंपनी के हेड नडेला भारत में IIT के एंट्रेस एग्ज़ाम में फेल हो गए थे.

Image credit: Getty

हालांकि, फिर BITS और मणिपाल यूनिवर्सिटी में उनका चयन हो गया, उन्होंने 1988 में मणिपाल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पूरी की.

Image credit: Getty

मास्टर्स की पढ़ाई उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मिलवॉकी और शिकागो यूनिवर्सिटी से की.

Image credit: Getty

नडेला के नेतृत्व में माइक्रोसॉफ्ट के कई इनोवेटिव प्रॉडक्ट लॉन्च हुए हैं - जैसे एपल के आईपैड के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस.

Image credit: Getty

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक जैसे आईफोन और एन्ड्रॉएड ऐप्स, विंडोज़ 9 की जगह विंडोज़ 10. या फिर कंपनी का पहला लैपटॉप सरफेस बुक.

Image credit: Getty

उन्होंने 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के CEO के तौर पर बिल गेट्स की जगह ली और सालों से दुनिया के बेस्ट 30 CEOs की लिस्ट में शामिल हैं.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty