@instagram/palaktiwarii

मनीष सिसोदिया : शिक्षा सुधारों से मिली प्रसिद्धि

Image credit: Getty

मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से तीसरी बार MLA के साथ फरवरी, 2015 से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री हैं.

Image credit: Getty

सिसोदिया का जन्म उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के फगौटा गांव में 1972 में हुआ था.

Image credit: Getty

सिसोदिया ने पत्रकारिता से करियर शुरू किया और ऑल इंडिया रेडियो समेत कई जगह काम किया.

Image credit: Getty

सिसोदिया ने 'परिवर्तन', 'कबीर' जैसे NGO और RTI एक्ट के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ काम किया.

Image credit: Getty

सिसोदिया आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य हैं.

Image credit: Getty

सिसोदिया ने शिक्षामंत्री के रूप में अपने अनुभवों के आधार पर एक किताब 'शिक्षा' लिखी है.

Image credit: Getty

सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा सुधारों के हैप्पीनेस क्लासेज़, दिल्ली का अपना शिक्षा बोर्ड जैसे अहम कार्य किए.

Image credit: Getty

वित्तमंत्री के तौर पर कार्यकाल में दिल्ली का बजट दोगुना किया. अगले 5 साल में 20 लाख रोज़गार का लक्ष्य रखा है.

Image credit: Getty

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉन इन करें

Image credit: Getty