Image credit: Getty

जिग्नेश मेवानी : दलित संघर्ष ने दिलाई पहचान

जिग्नेश मेवानी दलित समुदाय से आते हैं, गुजरात विधानसभा की बडगाम सीट से विधायक हैं.

Image credit: Getty

अहमदाबाद में 1980 में जन्मे जिग्नेश वकील, मानवाधिकार कार्यकर्ता व राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक हैं.

Image credit: Getty

जिग्नेश ने साइंस की पढ़ाई छोड़ 2003 में अंग्रेजी साहित्य में स्नातक किया और सिविल सोसायटी से जुड़े.

Image credit: Getty

जिग्नेश ने तीन साल तक मुंबई में गुजराती भाषा की मैगज़ीन 'अभियान' में बतौर पत्रकार काम किया.

Image credit: Getty

किसानों की आत्महत्या, कृषि सुधार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मुद्दों पर जनसंघर्ष मंच और अन्य संगठनों से जुड़े.

Image credit: Getty

जिग्नेश ने सुरेंद्रनगर-अहमदाबाद में भूमिहीनों के लिए 2015 में 110 से ज्यादा RTI डालकर उन्हें ज़मीन दिलाई.

Image credit: Getty

दलितों पर ज़ुल्म को लेकर 30 संगठनों को जोड़कर ऊना दलित अत्याचार लड़ाई समिति बनाई, ऊना मार्च निकाला.

Image credit: Getty

जिग्नेश वर्ष 2017 में कांग्रेस, AAP जैसे दलों के समर्थन से वडगाम सीट से विधानसभा चुनाव जीते.

Image credit: Getty

जिग्नेश को अप्रैल, 2022 में PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित ट्वीट के बाद असम में गिरफ्तार किया गया.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty