@twitter/cmoguj
भूपेंद्र पटेल फिर बने गुजरात के CM
भारत के पश्चिमी राज्य गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भूपेंद्र पटेल का इस पद पर यह दूसरा कार्यकाल है.
@twitter/cmoguj गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर में आयोजित समारोह में भूपेंद्र पटेल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
@twitter/cmoguj भूपेंद्र पटेल का जन्म 15 जुलाई, 1962 को अहमदाबाद में हुआ था.
tweeted by @Bhupendrabjp भूपेंद्र पटेल ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है, तथा उसके बाद उन्होंने बिल्डर के तौर पर काम शुरू किया था.
@twitter/cmoguj भूपेंद्र पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे हैं, और 1995, 1999, 2004 में नगरपालिका सदस्य रहने के बाद 2004 में नगर नगरपालिका अध्यक्ष बने.
@twitter/cmoguj वर्ष 2017 में भूपेंद्र पटेल पहली बार घाटलोडिया से विधायक बने. इन्होंने रिकॉर्ड 1.17 लाख वोट के अंतर से चुनाव जीता था.
@twitter/cmoguj भूपेंद्र पटेल को वर्ष 2021 में पहली बार गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था.
@twitter/cmoguj कांतिलाल का नाम टिकट सूची में नहीं था, लेकिन कथित रूप से मोरबी हादसे के दौरान बहादुरी दिखाने के लिए BJP ने उन्हें टिकट दिया है.
@twitter/cmoguj
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
@twitter/cmoguj Click Here