Image credit: Getty

100 बिलियन डॉलर क्लब का नया चेहरा गौतम अडाणी

भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स, अरबपति बिज़नेसमैन गौतम अडाणी हाल ही में दुनिया के 100 बिलियन डॉलर संपत्ति वाली लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Image credit: Getty

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, गुजरात से आने वाले अडाणी की संपत्ति एक साल में 24 बिलियन डॉलर तक बढ़ी है.

Image credit: Getty

100 बिलियन डॉलर क्लब में टेस्ला CEO इलॉन मस्क और Amazon के फाउंडर जेफ बेज़ोस सहित कुल 9 चेहरे हैं, और अब अडाणी का नाम भी जुड़ गया है.

Image credit: Getty

Forbes की लेटेस्ट लिस्ट में अडाणी दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स हैं, उनकी कुल संपत्ति 90 बिलियन डॉलर है. मुकेश अंबानी 10वीं रैंक पर हैं.

Image credit: Getty

अडानी ने कोल सेक्टर से शुरुआत की थी, लेकिन अब उनके कॉन्ग्लोमरेट की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी की चैंपियन बन गई है.

Image credit: Getty

ग्रुप का प्लान अपनी 75% पूंजी ग्रीन बिज़नेस में लगाने का है. इसने 2021 में SB Energy का 26,000 करोड़ में अधिग्रहण करके बाज़ार में जगह भी बनाई.

Image credit: Getty

केंद्र सरकार की ओर से हाइड्रोजन मिशन को पुश किए जाने की खबर के बाद अडाणी ग्रुप इस सेक्टर में भी जगह बना रहा है.

Image credit: Getty

हाल ही में ग्रुप ने बिज़नेस न्यूज़ प्लेटफॉर्म BloombergQuint की पेरेंट कंपनी Quintillion Business Media में हिस्सेदारी भी खरीदी है.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty