फार्मा सेक्टर का बड़ा नाम : दिलीप सांघवी
Image credit: Getty
65 साल के दिलीप सांघवी Sun Pharma के फाउंडर, MD हैं. वह भारत के 9वें सबसे अमीर और दुनिया के 203वें अरबपति हैं.
Image credit: Getty वह निजी तौर पर ऑयल और रिन्युएबल एनर्जी में भी निवेश करते हैं. उनका रियल टाइम नेटवर्थ $12B और सन फार्मा का सालाना रेवेन्यू $4.5B है.
Image credit: Getty उन्होंने अपने पिता से 200 डॉलर लेकर 1983 में कंपनी की शुरुआत की थी. उनके पिता होलसेल फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर थे.
Image credit: Getty बी.कॉम. करने के बाद उन्होंने कंपनी बनाई, और शुरुआत साइकायट्रिक ड्रग से हुई, लेकिन बाद में रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी बने.
Image credit: Getty वह सेल्फ-मेड अरबपति हैं, क्योंकि उन्होंने अधिग्रहण से कंपनी बढ़ाई. स्थापना के 3 साल बाद उन्होंने US की Carcao फार्मा लैब को खरीदा था.
Image credit: Getty उन्होंने सबसे बड़ा अधिग्रहण 2014 में प्रतिद्वंद्वी रैनबैक्सी लैब को 4 बिलियन डॉलर में खरीदकर किया, जो उस वक्त विवादों में चल रही थी.
Image credit: Getty इस डील से सन फार्मा भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी बन गई थी.
Image credit: Getty उनके परिवार में श्रीनाथ जी की पूजा होती है, जिनका चित्र कंपनी की फैक्टरियों और ऑफिसों में दिखता है.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty