Image credit: Getty

साइरस मिस्त्री- एक लो-प्रोफाइल शख्सियत जो विवादों का केंद्र बन गया 

भारत की बड़ी बिजनेस फैमिली से आने वाले साइरस मिस्त्री अपने सर्कल में बहुत ही शांत और रिजर्व शख्सियत माने जाते हैं.

Image credit: Getty

लेकिन टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस  देश की दिग्गज कंपनी के प्रमुख के पद को लेकर कानूनी विवाद के चलते लाइमलाइट में भी रहे हैं.

Image credit: Getty

साइरस, बड़े बिजनेसमैन पल्लनजी मिस्त्री के छोटे बेटे हैं और वो शपूरजी पल्लनजी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं. 

Image credit: Getty

पिता ने उन्हें बस पल्लनजी ग्रुप ही नहीं दिया, टाटा संस में अपने शेयर देकर सबसे बड़ा शेयरहोल्डर भी बना दिया. मिस्त्री बोर्ड मेंबर भी बन गए.

Image credit: Getty

लो-प्रोफाइल रहने वाले मिस्त्री को 2012 में रतन टाटा ने कंपनी की कमान दे दी. वो टाटा कॉन्गलोमरेट की दूसरी कई कंपनियों के CEO भी बने.

Image credit: Getty

मिस्त्री टाटा संस के छठे चेयरमैन थे, लेकिन उससे भी खास, वो नौरोजी सकलतवाला के बाद दूसरे ऐसे चेयरमैन थे, जो टाटा परिवार से नहीं था.

Image credit: Getty

हालांकि, मिस्त्री की अगुवाई में कंपनी की मार्केट वैल्यू जहां अरबों डॉलर गिर गई, वहीं कर्ज भी इसी रफ्तार में चढ़ गया.

Image credit: Getty

मिस्त्री के कई फैसलों ने बोर्ड को नाखुश कर दिया और 2016 में वोटिंग करके उन्हें टाटा संस के चेयरमैन पद से हटा दिया गया.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here