'वैक्सीन किंग' पिता की विरासत आगे बढ़ाते अदार पूनावाला

@instagram/palaktiwarii Image credit: Getty

अदार पूनावाला  कोविड-19 की वैक्सीन Covishield बनाने वाली कंपनी Serum Institute of India के CEO हैं.

@instagram/adarpoonawalla

अदार के पिता साइरस पूनावाला  ने ही सीरम इंस्टीट्यूट की नींव रखी थी.

@instagram/adarpoonawalla

कॉलेज की पढ़ाई लंदन से हुई. 2001 में वो कंपनी से जुड़े और अपना फोकस इंटरनेशनल मार्केट पर रखा. 

Image credit: Getty

उन्होंने 2001 में  कंपनी जॉइन की, जो उस वक्त लगभग 35 देशों में अपने प्रॉडक्ट्स बेचती थी. इनकी संख्या आज 140 से ज्यादा है.

Image credit: Getty

 2012 में वो कंपनी के CEO बने. उन्होंने आने के बाद कंपनी का काफी विस्तार किया.

@instagram/adarpoonawalla

SII आज प्रति डोज़ के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. 

@instagram/adarpoonawalla

The Straits Times ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिए 6 लोगों को 'Asians of the year' चुना था, जिनमें से एक अदार पूनावाला थे.

@instagram/natasha.poonawalla

उनकी पत्नी नताशा पूनावाला हैं, जो सीरम इंस्टीट्यूट की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं. दोनों के दो बच्चे हैं- साइरस और डारियस पूनावाला.

@instagram/natasha.poonawalla

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty