Image credit: Getty
यूपी चुनाव : राजनाथ सिंह बीजेपी के लिए निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी
राजनाथ सिंह का जन्म 10 जुलाई 1951 को चंदौली जिले के भभौरा में हुआ था.
Image credit: Getty राजनाथ सिंह 13 साल की उम्र में आरएसएस से जुड़े और 1974 में वो राजनीति में आए .
Image credit: Getty राजनीति में आने के पहले राजनाथ मिर्जापुर के एक कॉलेज में फिजिक्स के लेक्चरर रहे.
Image credit: Getty जयप्रकाश के आंदोलन से प्रभावित राजनाथ सिंह को आपातकाल के दौरान 1975 में गिरफ्तार किया गया
Image credit: Getty राजनाथ सिंह 1977 में मिर्जापुर से विधानसभा पहुंचे और 1980 में बीजेपी में शामिल हुए .
Image credit: Getty राजनाथ सिंह 2005-09 और 2013-14 में दो कार्यकाल तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं.
Image credit: Getty 2018 में ईशा की शादी फार्मा कंपनी पीरामल ग्रुप्स के आनंद पीरामल से हुई थी, जो के हैं. उनकी शादी देश की सबसे महंगी शादियों में गिनी जाती है.
Image credit: Getty वर्ष 1984 में वो बीजेपी की राज्य युवा इकाई के अध्यक्ष बने और 1986 में राष्ट्रीय महासचिव बने.
Image credit: Getty 1991 में यूपी में पहली बीजेपी सरकार में शिक्षा मंत्री बने. वाजपेयी सरकार में भी केंद्रीय मंत्री रहे
Image credit: Getty राजनाथ सिंह गाजियाबाद से एक बार और लखनऊ से दूसरी बार सांसद हैं और रक्षा मंत्री हैं.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty