Image credit: Getty
मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव
समाजवादी पार्टी (SP) के पुरोधा दिवंगत मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रवधू हैं अपर्णा यादव.
Image credit: Getty 5 फरवरी, 1989 को पत्रकार अरविंद सिंह बिष्ट के परिवार में जन्मी अपर्णा का विवाह 4 दिसंबर, 2011 को प्रतीक यादव से हुआ.
Image credit: Getty वह लखनऊ के सिटी मोन्टेसरी स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने के बाद लॉरेटो कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में पढ़ीं.
Image credit: Getty अपर्णा ने UK स्थित मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी में भी शिक्षा हासिल की. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संबंध तथा राजनीति विषय में स्नातकोत्तर डिग्री ली है.
Image credit: Getty प्रथमा नामक पुत्री की मां हैं अपर्णा, और वह प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका भी हैं.
Image credit: Getty अपर्णा महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली NGO 'बी अवेयर' चलाती हैं, और गोशाला भी.
Image credit: Getty अपर्णा ने पहली बार वर्ष 2017 में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में लखनऊ कैन्ट सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गई थीं.
Image credit: Getty जनवरी, 2022 में उन्होंने SP का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया था.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty Click Here