Image credit: Getty

एशिया के सबसे अमीर शख्स की बेटी - ईशा अंबानी 

30 साल की ईशा ने Reliance में पिछले कुछ सालों में अपनी जगह बनाई है.

Image credit: Getty

ईशा रिलायंस रिटेल और जियो के ऑपरेशन में अहम भूमिका निभा रही हैं. उन्हें और उनके भाई आकाश अंबानी जियो का चेहरा बनाकर पेश किया गया है. 

Image credit: Getty

 वो 2014 में रिलायंस रिटेल और जियो की बोर्ड डायरेक्टर बनीं. 2015 में आकाश के साथ जियो 4G लॉन्च किया और 2020 में रिलायंस AGM होस्ट किया.

Image credit: Getty

2015 में वो एशिया में उभरती 12 पावरफुल बिजनेसवुमेन की लिस्ट में शामिल थीं और 2008 में दूसरी सबसे युवा अरबपति महिला उत्तराधिकारी चुनी गई ​थीं

Image credit: Getty

मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ी ईशा अंबानी ने US की प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड और येल यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा हासिल की है.

Image credit: Getty

ईशा अंबानी ने रिलायंस से जुड़ने से पहले न्यूयॉर्क की मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म Mckinsey & Company के साथ बतौर बिजनेस एनालिस्ट काम किया था.

Image credit: Getty

2018 में ईशा की शादी फार्मा कंपनी पीरामल ग्रुप्स के आनंद पीरामल से हुई थी, जो  के हैं. उनकी शादी देश की सबसे महंगी शादियों में गिनी जाती है. 

Image credit: Getty

ईशा रिलायंस फाउंडेशन के डिजिटल एजुकेशन प्रोग्राम से भी जुड़ी हुई हैं, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों को मदद पहुंचाई जाती है.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty