एक नजर दीपिका-रणवीर की लव स्टोरी पर
 Image credit: Getty            कहा जाता है कि दीपिका-रणवीर के बीच नजदीकियां साल 2013 में बढ़ीं. दोनों इस दौरान फिल्म 'रामलीला' में काम कर रहे थे.
 Image credit: Getty            2013 से 2018 तक दीपिका और रणवीर ने एक-दूसरे को डेट किया. दोनों सितारों को कई बार एक-साथ देखा गया.
 Image credit: Getty            फिल्म 'रामलीला' में दीपिका-रणवीर की केमिस्ट्री काबिले तारिफ रही. दोनों की बेहतरीन एक्टिंग के कारण फिल्म सुपर हिट रही.
 Image credit: Instagram/@ranveersingh            दीपिका-रणवीर ने 2018 में शादी का फैसला किया. नवंबर 2018 में इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में दोनों सितारों ने सात फेरे लिए.
 Image credit: Instagram/@ranveersingh            दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हम दोनों ने एक-दूसरे को दोस्त माना और यही वजह है कि हम जुड़ गए, भले ही हम बहुत अलग लोग हैं.'
 Image credit: Instagram/@ranveersingh            दीपिका-रणवीर की फिल्मों में 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', 'बाजीराव-मस्तानी', 'फाइनडिंग फैनी' और 'पद्मावत के नाम शामिल हैं.
 Image credit: Instagram/@ranveersingh            दीपिका-रणवीर की जोड़ी अब आगामी फिल्म '83' में भी नजर आएगी. शादी के बाद दोनों की ये पहली फिल्म होगी.
 Image credit: Getty            हाल ही में रणवीर सिंह ने दीपिका को खास अंदाज में बर्थडे विश करते हुए लिखा, ''बीवी नंबर 1. हैप्पी बर्थडे दीपिका.'
 Image credit: Getty            और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
  Image credit: Getty