Image credit: Getty
दलित चेतना का नया उभरता चंद्रशेखर आज़ाद
चंद्रशेखर दलित बहुजन अधिकार मंच भीम आर्मी के अध्यक्ष और सह संस्थापक हैं.
Image credit: Getty चंद्रशेखर को टाइम मैगज़ीन ने 100 उभरते नेताओं की सूची में शामिल किया है.
Image credit: Getty चंद्रशेखर का जन्म 3 दिसंबर, 1986 को UP के सहारनपुर में रिटायर्ड प्रिंसिपल के घर हुआ था.
Image credit: Getty आज़ाद ने 2014 में भीम आर्मी की स्थापना की और दलितों की मुफ्त शिक्षा का कार्य शुरू किया.
Image credit: Getty आज़ाद ने 15 मार्च, 2020 को कांशीराम की पुण्यतिथि पर आज़ाद समाज पार्टी बनाई.
Image credit: Getty आज़ाद ने 2020 में पप्पू यादव के जन अधिकार मंच के साथ बिहार में चुनाव लड़ा.
Image credit: Getty आज़ाद की सहारनपुर हिंसा मामले में गिरफ्तारी के बाद NSA लगाया गया था.
Image credit: Getty हाथरस गैंगरेप केस, नागरिकता संशोधन कानून समेत कई मुद्दों से जुड़े आंदोलनों में सक्रिय रहे.
Image credit: Getty आज़ाद कई अन्य दलों के साथ UP विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty