'एक्टिंग किंग' रणवीर सिंह के बारे में जानें 

Image credit: Instagram/@ranveersingh

घर में प्यार से 'बिट्टू' पुकारे जाने वाले रणवीर ने 6 जुलाई 1985 को मुंबई में जन्म लिया और शुरुआती पढ़ाई भी यहीं से पूरी की.

Image credit: Instagram/@ranveersingh

रणवीर सिंह और अनिल कपूर रिश्तेदार हैं. दरअसल, उनकी मदर अनिल कपूर की पत्नी सुनिता कपूर की सगी बहन हैं.

Image credit: Instagram/@ranveersingh

रणवीर को कॉलेज से ही एक्टिंग का शौक था. कहा जाता है कि उन्होंने करियर के शुरुआत में विज्ञापन की फील्ड में भी काम किया था.

Image credit: Instagram/@ranveersingh

रणवीर को पहली बार आदित्य चोपड़ा ने साल 2010 में फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के लिए चुना. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.

Image credit: Instagram/@ranveersingh

इसके बाद उनकी फिल्में 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल', 'लूटेरा', 'गुंडे' और 'दिल धड़कने दो' रिलीज हुईं, पर ये फिल्में दर्शकों को खास पसंद नहीं आईं.

Image credit: Instagram/@ranveersingh

साल 2015 में रणवीर की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए.

Image credit: Instagram/@ranveersingh

रणवीर ने कई बेहतरीन फिल्में की हैं, जिनमें 'गली बॉय', 'गोलियों की रासलीला: रामलीला', और 'सिंबा' भी शामिल हैं. अब उनकी फिल्म '83' रिलीज होगी.

Image credit: Instagram/@ranveersingh

साल 2016 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'पद्मावत' काफी विवादों में रही, लेकिन फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया.

Image credit: Instagram/@ranveersingh

रणवीर लंबे समय तक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप में रहे और उन्होंने 14 नंवबर 2018 दोनों ने शादी की.

Image credit: Instagram/@ranveersingh

2011 में रणवीर को फिल्म फेयर के बेस्ट डेब्यू मेल अवॉर्ड और 2016 में बेस्ट फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

Image credit: Instagram/@ranveersingh

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Instagram/@ranveersingh