Image Credit: Getty
किंग ऑफ क्ले: राफेल नडाल
3 जून 1986 को स्पेन के मैलोर्का में जन्मे नडाल को क्ले कोर्ट पर महारथ हासिल करने की वजह से 'किंग ऑफ क्ले' कहा जाता है.
Image credit: Getty पूर्व टेनिस खिलाड़ी और राफेल के चाचा टोनी नडाल ने उन्हें बचपन से ही टेनिस की कोचिंग देनी शुरू की.
Image credit: Getty राफेल नडाल पहले दाएं हाथ से खेलते थे, लेकिन अपने कोच की सलाह पर उन्होंने बाएं हाथ के खेलना चालू किया.
Image credit: Getty राफेल नडाल ने 2005 में पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने अब तक रिकॉर्ड 13 फ्रेंच ओपन खिताब जीते हैं.
Image credit: Getty 20 ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ नडाल सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में रॉजर फेडरर की बराबरी कर चुके हैं.
Image credit: Getty साल 2008 में नडाल और फेडरर के बीच हुआ विम्बलडन का फाइनल मैच, टेनिस इतिहास का सर्वश्रेष्ठ मैच माना जाता है.
Image credit: Getty नडाल ने पांच बार साल का अंत नंबर एक खिलाड़ी के रूप में किया है. इसके अलावा नडाल 209 हफ़्तों तक शीर्ष पर रह चुके हैं.
Image credit: Getty नडाल ने ओलंपिक गोल्ड भी जीता है. 2008 बीजिंग गेम्स में उन्होंने फर्नांडो गोंज़ालेज़ को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें