Image credit: Getty
केविन एंडरसन ने टेनिस को कहा अलविदा
दक्षिण अफ्रीका के टेनिस खिलाड़ी और दो बार के ग्रैंडस्लैम फाइनलिस्ट केविन एंडरसन ने 35 साल की उम्र में पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लिया है.
Image credit: Getty केविन 32 की उम्र में साल 2017 के यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे, जहां उन्हें राफेल नडाल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
Image credit: Getty सात एटीपी टूर एकल खिताब जीतेने वाले केविन को 2018 विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच से हार का सामना करना पड़ा था.
Image credit: Getty ग्रास और हार्ड कोर्ट की पर सभी खिताब जीतने वाले केविन को यूएस ओपन के इतिहास में फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं.
Image credit: Getty साल 2018 में करियर की सर्वश्रेष्ठ 5वीं रैंकिंग पर पहुंचने वाले केविन एटीपी रैंकिंग इतिहास (1973 के बाद से) में शीर्ष अफ्रीकी बन गए.
Image credit: Getty साल 2006 में एनसीएए युगल चैंपियनशिप जीतने वाले केविन 2018 में एटीपी फाइनल (1970 के बाद से) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले अफ्रीकी बने.
Image credit: Getty अपने दौरों पर प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए काम करने वाले केविन को 2019 में आर्थर ऐश ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड दिया गया था.
Image credit: Getty केविन को अपने करियर के दौरान चोट का काफी सामना करना पड़ा. साल 2019 में कोहनी की चोट के चलते वो सिर्फ 15 मुकाबले ही खेल पाए थे.
Image credit: Getty और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty