Image credit: Getty
                            
            
                            कैथरीन ब्रंट का टेस्ट क्रिकेट को अलविदा
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. कैथरीन वनडे और टी20 खेलना जारी रखेंगी. 
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            36 साल की कैथरीन ब्रंट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. 
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            कैथरीन ब्रंट ने इंग्लैंड के लिए खेले 14 टेस्ट मैच की 25 पारियों में 21.52 की औसत और 2.52 की इकोनॉमी के साथ 51 विकेट झटके हैं. 
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            कैथरीन ब्रंट ने बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी. उन्होंने अंडर-15 और अंडर-17 लेवल पर यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व किया है. 
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            कैथरीन ब्रंट ने इंग्लैंड के लिए खेले 140 वनडे मैचों में 167 और 96 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 98 विकेट झटके हैं. 
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            अपने 17 साल से अधिक के टेस्ट करियर के साथ कैथरीन महिला क्रिकेट में सबसे लंबे टेस्ट करियर वाली खिलाड़ियों की सूची में 10वें पायदान पर हैं. 
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            चार बार इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर रह चुकी कैथरीन ब्रंट ने इंग्लैंड के लिए दो विश्व कप और एक टी20 विश्व कप खिताब जीता है. 
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            2004 में टेस्ट डेब्यू करने वाली कैथरीन ब्रंट ने अपने तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड को 42 साल बाद ऐशेज का खिताब दिलवाया था. 
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
          
         
                                   
                                         Click Here