Image credit: Getty
विल्फ्रेड सोंगा ने टेनिस को कहा अलविदा
एटीपी टूर पर 18 सिंगल्स खिताब अपने नाम करने वाले फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा ने फ्रेंच ओपन के दौरान टेनिस को अलविदा कह दिया है.
Image credit: Getty
फ्रेंच ओपन के मैंस सिंगल में 8वीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड से 6-7, 7- 6, 6- 2, 7- 6 से हारने के बाद सोंगा ने कोर्ट को अलविदा कहा.
Image credit: Getty
17 अप्रैल 1985 को जन्में जो विल्फ्रेड सोंगा ने अपने करियर के दौरान जीते 18 सिंगल्स खिताब में से, 10 खिताब फ्रांस में ही जीते हैं.
Image credit: Getty
अपने करियर में विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान तक पहुंचने वाले सोंगा, साल 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल तक का सफर तय कर चुके हैं.
Image credit: Getty
फ्रांस के डेविस कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके सोंगा, साल 2002 के बाद से रैंकिंग में टॉप 5 तक पहुंचने वाले पहले फ्रांसीसी हैं.
Image credit: Getty
जब नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर, नंबर एक पायदान पर मौजूद थे, तब सोंगा तीनों को हराने का कारनामा कर चुके हैं.
Image credit: Getty
साल 2008 और 2014 में एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब जीते चुके सोंगा, साल 2007 में एटीपी न्यूकमर ऑफ द ईयर का खिताब जीत चुके हैं.
Image credit: Getty
साल 2003 में लड़कों का यूएस ओपन का एकल खिताब जीत चुके हैं जो विल्फ्रेड सोंगा का करियर अधिकतर समय तक चोटों से प्रभावित रहा.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty
Click Here