Image credit: Getty
तीन बार CM बने जयललिता के करीबी OPS
14 जनवरी, 1951 को तमिलनाडु के पेरियाकुलम में जन्मे ओट्टाकाराथेवर पन्नीरसेल्वम ने दोस्तों के आग्रह पर राजनीति में प्रवेश किया.
Image credit: Getty पन्नीरसेल्वम ने 18 साल की उम्र में DMK से राजनीति शुरू की, लेकिन जब MGR ने AIADMK बनाई, तो वह उसमें शामिल हो गए.
Image credit: Getty OPS नाम से मशहूर पन्नीरसेल्वम सितंबर, 2001 में पहली बार CM बने और 6 माह पद पर रहे.
Image credit: Getty 2001 से 2016 तक लगातार चार बार पेरियाकुलम और बोदिनयाकन्नूर सीट से विधायक निर्वाचित हुए.
Image credit: Getty मार्च, 2002 - दिसंबर, 2003 तक OPS लोकनिर्माण, आबकारी विभाग के मंत्री रहे, और फिर 2006 तक मंत्री रहे.
Image credit: Getty 2006 में जब AIADMK चुनाव हारी, तो पन्नीरसेल्वम पार्टी के नेता और नेता प्रतिपक्ष चुने गए.
Image credit: Getty 2011 में AIADMK चुनाव जीती, तो OPS वित्तमंत्री बने, फिर जयललिता को सज़ा हुई, तो वह 2014 में CM बने.
Image credit: Getty खनन माफिया शेखर रेड्डी के साथ नाम उछला, और रेड्डी की डायरी में OPS नाम से एंट्रिया मिलीं.
Image credit: Getty AIADMK की पार्टी महासचिव वी.के. शशिकला ने 14 फरवरी, 2017 को उन्हें निष्कासित कर दिया.
Image credit: ANI Photo अगस्त, 2017 में OPS और मुख्यमंत्री EPS में समझौता हो गया, और पन्नीरसेल्वम फिर वित्तमंत्री बने.
Image credit: Twitter/@AIADMKOfficial
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: ANI Photo