Image credit: Getty

पंजाब की शान दिलजीत दोसांझ

पंजाब की शान माने जाने वाले दिलजीत दोसांझ की आवाज़ के दिवाने सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हैं.

Image credit: Instagram/@diljitdosanjh

दिलजीत का जन्म पंजाब के जालंधर में 6 जनवरी 1984 को हुआ और उन्होंने शुरुआती पढ़ाई भी यहीं से पूरी की.

Video credit: Instagram/@diljitdosanjh

दिलजीत को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था. उन्होने स्कूल से ही गुरुद्वारों में अभिनय करना शुरू कर दिया था.

Image credit: Instagram/@diljitdosanjh

दिलजीत की पहली एलबम 'इश्क दा उड़ा ऐडा' साल 2000 में रिलीज हुई. दिलजीत के गानों का जवाब नहीं है.

Image credit: Instagram/@diljitdosanjh

सिंगिंग के साथ दिलजीत एक्टिंग में भी माहिर है. उनकी पहली फिल्म 'मेल करा दे' साल 2010 में रिलीज हुई.

Image credit: Instagram/@diljitdosanjh

उनकी सुपरहिट पंजाबी फिल्मों की बात की जाए तो, इसमें 'जट्ट एंड जूलिएट', 'जट्ट एंड जूलिएट 2', और 'सरदार जी' के नाम शामिल हैं.

Image credit: Instagram/@diljitdosanjh

हिंदी फिल्मों की बात की जाए, तो इसमें 'उड़ता पंजाब' और 'सूरमा' के नाम शामिल हैं. उनकी आखिरी हिंदी फिल्म 'गुड न्यूज' आई थी.

Image credit: Instagram/@diljitdosanjh

वे अपने कई सुपरहिट सॉन्ग, जैसे 'लेम्बोर्गिनी', 'लक 28 कुड़ी दा', 'पंज तारा' के लिए काफी मशहूर हैं. दिलजीत को कई अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया है.

Image credit: Instagram/@diljitdosanjh


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty