Image credit: Getty

ओम पुरी: एक्टिंग का मास्टर 

ओम पुरी का जन्म 8 अक्तूबर, 1950 को हरियाणा के अम्बाला में हुआ.

Image credit: Getty

तंग हालात की वजह से वह बचपन में चाय की दुकान पर काम करते थे.

Image credit: Getty

उन्होंने पढ़ाई जारी रखी, और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग कोर्स किया.

Image credit: Getty

ओम पुरी की पहली फिल्म 'चोर चोर छुप जा' थी. जो बाल फिल्म थी. 

Image credit: Getty

ओम पुरी ने मेनस्ट्रीम सिनेमा में मराठी फिल्म 'घासीराम कोतवाल' से कदम रखा.

Image credit: Getty

ओम पुरी ने नंदिता पुरी से 1993 में शादी की थी और 2013 में दोनों का तलाक हो गया.

Image credit: Getty

ओम पुरी ने 'मिर्च मसाला (1986)', 'अर्धसत्य (1982)' और आक्रोश (1989) और धारावी '1992' जैसी यादगार फिल्मों में काम किया.

Image credit: Getty

ओम पुरी ने हेलेन मिरेन के साथ 'द हंड्रेड-फुट जर्नी (2014)' में भी काम किया था.

Image credit: Getty

6 जनवरी, 2017 में हार्ट अटैक से मुंबई में उनका निधन हो गया.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty