भारत के 'सेल्फ मेड अरबपति' सुनील मित्तल

Image credit: Getty

भारती एयरटेल के फाउंडर सुनील मित्तल को 'टेलीकॉम टाइकून' कहा जाता है, और वह दुनिया के 213वें और भारत के 11वें सबसे अमीर शख्स हैं.

Image credit: Getty

भारत में सेलफोन क्रांति लाने वालों में शामिल मित्तल का नेटवर्थ $10.6 अरब है, और वह टेलीकॉम इंडस्ट्री बोर्ड GSMA के चेयरमैन भी रहे हैं.

Image credit: Getty

भारती एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी है. जनवरी, 2021 तक इसकी पहुंच 34 करोड़ 46 लाख यूज़र तक थी.

Image credit: Getty

एयरटेल का अंबानी के जियो से कड़ा मुकाबला है. मित्तल एयरटेल पेमेंट्स बैंक और भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के भी मालिक हैं.

Image credit: Getty

सुनील मित्तल ने अपना साम्राज्य खुद खड़ा किया है. उनके पिता नेता थे, लेकिन सुनील मित्तल ने अलग राह चुनी.

Image credit: Getty

1976 में भारती की शुरुआत बाइक पार्ट्स बनाने वाली कंपनी के तौर पर हुई थी. तब वह 18 साल के थे और इसके लिए उन्होंने पिता से 20,000 रुपये लिए थे.

Image credit: Getty

उनके बेटे केविन मित्तल Hike कंपनी के मालिक हैं, जिसने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर असफल शुरुआत की थी, लेकिन अब गेमिंग सेक्टर पर फोकस्ड है.

Image credit: Getty

मित्तल और उनके भाइयों - राकेश और राजन मित्तल ने गरीब बच्चों के लिए यूनिवर्सिटी बनाने की मुहिम में $1.1 अरब भारती फाउंडेशन को देने की शपथ ली है.

Image credit: Getty

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें