Image credit: Getty

CWG में भारतीय वेटलिफ्टरों का जलवा

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Image credit: Getty

मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में स्नैच राउंड में 88 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 113 किलोग्राम वजन उठाया.

Image credit: Getty

मीराबाई चानू ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कुल 201 किलोग्राम भार उठाया और स्वर्ण पदक जीतकर, भारत को पहला स्वर्ण दिलाया.

Image credit: Getty

कॉमनेवल्थ गेम्स 2022 में 20 साल के वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने 73 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Image credit: Getty

अचिंता शेउली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भारवर्ग में स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो वजन उठाया.

Image credit: Getty

अचिंता ने स्नैच राउंड में दो बार कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड बनाया, क्योंकि स्नैच राउंड में किसी ने भी 140 किलो भी वजन नहीं उठाया था.

Image credit: Getty

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 

Image credit: Getty

जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच में रिकॉर्ड 140 किलो का वजन उठाया, जबकि क्लीन एंड जर्क में वह 160 किलो भार उठाकर अपने नाम किया.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here