Image credit: Getty

भारत ने जीता अंडर-19 विश्व कप

यश धुल की अगुवाई में भारत ने एंटीगा के नॉर्थ साउंड में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया.

Image credit: Getty

विश्व कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवी बार खिताब अपने नाम किया.

Image credit: Getty

राज बावा और रवि कुमार की धारदार गेंदबाजी और उसके बाद शेख राशिद  और निशांत सिंधू के अर्धशतकों के दम पर भारत ने खिताब अपने नाम किया.

Image credit: Getty

भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन (278) अंगक्रिश रघुवंशी ने बनाए जबकि विकी ओस्तवाल ने सर्वाधिक विकेट (12) लेने वाले गेंदबाज रहे. 

Image credit: Getty

भारत ने इससे पहले मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उनमुक्त चंद (2012) पृथ्वी शॉ (2018) की अगुवाई में अंडर-19 का खिताब अपने नाम किया है.

Image credit: Getty

भारतीय टीम को टूर्नामेंट से दौरान कोविड-19 मामलों का भी सामना करना पड़ा और कप्तान यश ढुल समेत 6 खिलाड़ी कोविड की चपेट में आए.

Image credit: Getty

भारत के चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने अंडर-19 विजेताओं को बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, हमारे युवा क्रिकेटरों पर बेहद गर्व है.

Image credit: Getty

बीसीसीआई ने अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम के हर सदस्य को 40 लाख, सहयोगी स्टाफ को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty