Image credit: Getty

इगा स्विटेक बनीं फ्रेंच ओपन चैंपियन 

दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्विटेक ने कोको गॉफ को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया. 

Image credit: Getty

पोलैंड की इगा ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में अमेरिका की 18 वर्षीय गॉफ को एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-3 से हरा दिया. 

Image credit: Getty

21 वर्षीय इगा ने अपने करियर में दूसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले वो साल 2020 में फ्रेंच ओपन चैंपियन बनीं थीं. 

Image credit: Getty

पोलैंड के लिए फ्रेंच ओपन जीतने वाली इकलौती खिलाड़ी इगा ने गॉफ को हराकर अपने करियर की लगातार 35वीं जीत हासिल की.

Image credit: Getty

इगा ने महिलाओं में लगातार 35 मुकाबले जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की. इससे पहले यह कारनामा साल 2000 में वीनस विलियम्स ने किया था. 

Image credit: Getty

इगा हाल ही में डब्ल्यूटीए टेनिस रैंकिग में पहले पायदान पर पहुंची है. इगा नंबर पर पहुंचने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी हैं. 

Image credit: Getty

इगा का डब्ल्यूटीए टूर पर यह लगातार 6वां खिताब था और वो साल 2007-2008 के बाद से लगातार 6 खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. 

Image credit: Getty

इगा एक से अधिक बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली चौथी युवा खिलाड़ी हैं और ओपन एरा में एक से अधिक बार जीतने वाली 10वीं खिलाड़ी हैं. 

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here