Image credit: Getty
ऋतिक रोशन, इंटरनेशनल स्टार
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी हैं.
Image credit: Getty 10 जनवरी 1974 को मुंबई में जन्मे ऋतिक रोशन का असली नाम ऋतिक राकेश नागरथ है.
Image credit: Getty मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक व एक्टर राकेश रोशन के बेटे हैं ऋतिक रोशन.
Image credit: Getty ऋतिक सबसे पहले बतौर बाल कलाकार फिल्म ‘आशा' में नजर आए थे, जिसके लिए उन्हें 100 रुपये मेहनताना मिला था.
Image credit: Getty बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले ऋतिक ने अमेरिका से एक्टिंग का कोर्स किया है.
Image credit: Getty ऋतिक पहले काफी पतले थे और हकलाते थे. कड़ी मेहनत करके उन्होंने अपनी इन कमियों को दूर किया है.
Image credit: Getty 21 की उम्र में ऋतिक को स्कोलियोसिस हो गया था, जिसमें मरीज की रीढ़ की हड्डी 'S' की तरह हो जाती है.
Image credit: Getty ऋतिक रोशन को पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है' के बाद 30 हजार शादी के प्रस्ताव मिले थे.
Image credit: Getty ऋतिक रोशन ने सुजैन खान से साल 2000 में शादी की थी, जिनसे उनका 2014 में तलाक हो गया था.
Image credit: Getty ऋतिक का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से भी जुड़ा था. दोनों के अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रही थीं.
Image credit: Getty ऋतिक रोशन की कृष, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, अग्निपथ, धूम, जोधा अकबर, सुपर 30, काबिल, वॉर यादगार फिल्में हैं.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty