जानिए अमेरिकी राष्ट्रपतियों का इतिहास और उनसे जुड़ी जानकारियां

whitehouse.gov

जॉन एडम्स वर्ष 1797 से 1801 तक अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति रहे, जबकि उनके पुत्र जॉन क्विन्सी एडम्स वर्ष 1825 से 1829 तक अमेरिका के छठे राष्ट्रपति रहे.

whitehouse.gov

जॉर्ज हरबर्ट वॉकर बुश वर्ष 1989 से 1993 तक अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति रहे, जबकि उनके पुत्र जॉर्ज वॉकर बुश वर्ष 2001 से 2009 तक अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति रहे.

whitehouse.gov

रोनाल्ड विल्सन रीगन फ़िल्म अभिनेता थे, जो राजनीति में आए, तथा वर्ष 1981 से 1989 तक अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रहे. 

whitehouse.gov

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप भी फ़िल्मों में दिखाई दिए हैं.

whitehouse.gov

अब कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति ज़्यादा से ज़्यादा दो कार्यकाल तक राष्ट्रपति रह सकता है, और इसी वजह से दो कार्यकाल के बावजूद बराक ओबामा को 44वां राष्ट्रपति कहा जाता है, 44वां और 45वां नहीं. 

whitehouse.gov

एक अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसे रहे हैं, जिनके दोनों कार्यकाल अलग गिने जाते हैं. अमेरिका के 22वें राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैण्ड को ही अमेरिका का 24वां राष्ट्रपति भी गिना जाता है, क्योंकि उनके दोनों कार्यकाल लगातार नहीं थे.

whitehouse.gov

अमेरिका में इस वक्त जोसेफ़ रॉबिनेट बाइडेन जूनियर यानी जो बाइडेन 46वें राष्ट्रपति हैं. 

whitehouse.gov

अमेरिका के नौवें राष्ट्रपति विलियम हेनरी हैरिसन की मृत्यु पद पर रहते हुए हुई थी, और उनका कार्यकाल सिर्फ 31 दिन का रहा, जो अमेरिकी इतिहास में किसी राष्ट्रपति का सबसे छोटा कार्यकाल है.

whitehouse.gov

अमेरिका के 12वें राष्ट्रपति ज़ैकरी टेलर का 4 मार्च, 1849 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद 9 जुलाई, 1850 को निधन हो गया था.

whitehouse.gov

पद पर रहते हुए परलोक सिधारे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन थे, जिनकी हत्या कर दी गई थी.

whitehouse.gov

अमेरिका के 20वें राष्ट्रपति जेम्स अब्राम गारफ़ील्ड 4 मार्च, 1881 को राष्ट्रपति बने, और 19 सितंबर, 1881 को उनका निधन हो गया. वह अमेरिकी इतिहास के एकमात्र राष्ट्रपति हैं, जो राष्ट्रपति चुने जाते वक्त अमेरिकी संसद के सदन प्रतिनिधि सभा के सदस्य थे. 

whitehouse.gov

अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति विलियम मैककिनली की हत्या भी पद पर रहते हुए ही हुई थी. 14 सितंबर, 1901 को उनका देहांत हो गया.

whitehouse.gov

अमेरिका के 29वें राष्ट्रपति वॉरेन गमैलियल हार्डिंग की मृत्यु 2 अगस्त, 1923 को हुई थी.

whitehouse.gov

पद पर रहते हुए जिन अमेरिकी राष्ट्रपतियों का देहावसान हुआ, उस सूची में सातवां नाम फ़्रैंकलिन डेलानो रूज़वेल्ट का है.

whitehouse.gov

जिन अमेरिकी राष्ट्रपतियों का निधन पद पर रहते हुए हुआ, उनमें अंतिम नाम बेहद लोकप्रिय रहे जॉन फ़िट्ज़जेराल्ड कैनेडी का है.

whitehouse.gov

अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा

Image Credit: iStock

Click Here