हिमाचल के CM जयराम ठाकुर

Image credti: Getty

जयराम ठाकुर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और हिमाचल प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं.

Image credit: Getty

जयराम ठाकुर का जन्म 6 जनवरी, 1965 को मंडी जिले के टांडी में हुआ था.

@instagram/jairamthakurhimachal

जयराम ठाकुर के पिता का नाम जेठूराम ठाकुर तथा पत्नी का नाम डॉ साधना ठाकुर है.

Image credit: Getty

जयराम ठाकुर ने मंडी के वल्लभ राजकीय डिग्री कॉलेज से स्नातक की उपाधि ली, और फिर पंजाब यूनिवर्सिटी से MA किया.

Image credit: Getty

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वह मंडी जिले की सिराज विधानसभा सीट से चुनकर आए हैं.

Image credit: Getty

जयराम ठाकुर को 24 दिसंबर, 2017 को BJP विधायक दल का नेता चुना गया था.

@instagram/jairamthakurhimachal

जयराम ठाकुर वर्ष 1998 से लगातार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य बने रहे हैं.

@instagram/jairamthakurhimachal

मुख्यमंत्री बनने से पहले जयराम ठाकुर 2009-2012 तक हिमाचल की BJP सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री भी रहे हैं.

@instagram/jairamthakurhimachal

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credti: Getty
Click Here