@instagram/ihansika
हंसिका मोटवानी, चाइल्ड एक्टर से सुपरस्टार तक
30 साल की हंसिका मोटवानी का जन्म 9 अगस्त 1991 को मुंबई में हुआ था.
@instagram/ihansika बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शाका लाका बूम-बूम टीवी शो से हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत की थी.
Image credit: Getty इस सीरियल में उन्होंने करुणा का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया था.
@instagram/ihansika 16 साल की उम्र में हंसिका ने हिमेश रेशमिया के साथ आप का सुरूर फिल्म से डेब्यू किया था.
@instagram/ihansika हंसिका मोटवानी ज्यादातर तमिल और तेलुगू फिल्मों में दिखाई देती हैं.
Image credit: Getty हंसिका ने साल 2007 में देसमुद्रू से तमिल डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड भी मिला था.
Image credit: Getty हंसिका की मां मोना मोटवानी डर्मेटोलॉजिस्ट हैं, जबकि उनके पिता प्रदीप मोटवानी एक बिजनेसमैन हैं.
@instagram/ihansika हंसिका अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के लिए भी जानी जाती हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 4.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
@instagram/ihansika
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
@instagram/ihansika