@Instagram/sonalchauhan



नहीं देखा होगा ‘जन्नत गर्ल' का ऐसा ग्लैमरस अंदाज़, तस्वीरें देख हार बैठेंगे एक्ट्रेस की खूबसूरती पर अपना दिल 


क्या आपने फिल्म ‘जन्नत' देखी है? जी हां ये वही फिल्म है जिसमें एक्टर इमरान हाशमी के साथ एक्ट्रेस सोनल चौहान नज़र आई थीं.

@Instagram/sonalchauhan


साल 2008 में आई ये फिल्म एक्ट्रेस सोनल चौहान के लिए हुकुम का इक्का साबित हुई थी. 

@Instagram/sonalchauhan


दरअसल, ‘जन्नत' बॉलीवुड में सोनल की पहली फिल्म थी. इस फिल्म में सोनल की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. 

@Instagram/sonalchauhan


वहीं एक्ट्रेस सोनल चौहान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. 

@Instagram/sonalchauhan


सोनल के फैंस न सिर्फ उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के दीवाने हैं, बल्कि एक्ट्रेस का हर अंदाज़ उन्हें भाता है. 

@Instagram/sonalchauhan


एक्ट्रेस सोनल चौहान हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु फिल्म ‘रेनबो' में भी नज़र आ चुकी हैं. 

@Instagram/sonalchauhan


सोनल एक बेहतरीन मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर हैं. यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज़्यादा है. 

@Instagram/sonalchauhan

साउथ के सुपरस्टार राम चरण की वाइफ उपासना का हुआ बेबी शॉवर, कई सितारे हुए शामिल

@Instagram/upasanakaminenikonidela