जेनेलिया डिसूज़ा का फिल्मी सफर

@Instagram/geneliad

एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा का जन्म 5 अगस्त 1987 को मुंबई में मैंग्लोरियाई कैथोलिक परिवार में हुआ था.

@Instagram/geneliad

जेनेलिया डिसूज़ा भारतीय अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक शानदार मॉडल भी हैं.

@Instagram/geneliad

जेनेलिया बॉलीवुड के साथ-साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा की भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

@Instagram/geneliad

जेनेलिया सबसे पहले दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ पार्कर पेन के एक विज्ञापन में नज़र आईं थीं.

@Instagram/geneliad

जेनेलिया ने फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

@Instagram/geneliad

फिल्म ‘जाने तू या जाने ना' जेनेलिया के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई.

@Instagram/geneliad

इसके अलावा जेनेलिया 'तेरे नाल लव हो गया', 'चांस पे डांस', 'फोर्स', 'मस्ती' जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं.

@Instagram/geneliad

बाद में एक्ट्रेस जेनेलिया ने एक्टर रितेश देशमुख से शादी कर ली थी. इस शादी से उनके दो बच्चे भी हैं.

@Instagram/geneliad

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

@Instagram/geneliad
Click Here