गौरी खान ने शेयर की हैप्पी फैमिली फोटो, डैडी शाहरुख पर जमकर प्यार लुटाती दिखीं सुहाना
@Instagram/gaurikhan
शाहरुख खान न सिर्फ बॉलीवुड के किंग खान कहे जाते हैं बल्कि अपनी सुपरस्टार इमेज के साथ वह एक फैमिली मैन की इमेज भी रखते है.
@Instagram/iamsrk
शाहरुख अपने काम के साथ-साथ फैमिली को टाइम देना काफी पसंद करते है. इसलिए गौरी और शाहरुख की जोड़ी इंडस्ट्री की परफेक्ट हसबैंड-वाइफ जोड़ियों में शुमार है.
@Instagram/gaurikhan
अब हाल ही में गौरी खान ने हैप्पी फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें गौरी के साथ शाहरुख खान, सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान को देखा जा सकता है.
@Instagram/gaurikhan
तस्वीर में सभी कूल अंदाज़ में पोज दे रहे हैं, लेकिन सुहाना खान ने इस तस्वीर को और भी स्पेशल बना दिया. जी हां, सुहाना अपने डैडी शाहरुख को किस करती हुई दिख रही हैं.
@Instagram/gaurikhan
गौरी खान ने इस हैप्पी फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, "डिजाइन एक पजल की तरह है- कम्प्लीट फोटो बनाने के लिए फोटो के सभी टुकड़ों को एक साथ आना पड़ता है."
@Instagram/gaurikhan
वहीं, फैंस इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं, साथ ही पापा-बेटी के बॉन्ड को काफी पसंद कर रहे हैं.
@Instagram/iamsrk
औरदेखें
माहिरा ने शेयर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें, एक्ट्रेस की खूबसूरती ने जीता सभी का दिल
Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने शेयर की होटल तक बोट राइड की झलकियां
रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी में सेट किए फैशन गोल्स, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नज़र
पेरिस में दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती दिखीं सारा, शेयर की वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें