@instagram/palaktiwarii
Image credit: Getty

एक्टिंग की उस्ताद सयानी गुप्ता

सयानी गुप्ता वेब सीरीज फॉर मोर शॉट्स से जबरदस्त लोकप्रिय हुईं. 

@instagram/sayanigupta

इस सीरीज में उनका रोल दामिनी रिज़वी रॉय का है. इस सीरीज के 2 सीजन हैं और दोनों में ही सयानी नजर आईं. 

@instagram/sayanigupta

सयानी की फिल्म शेमलेस ओटीटी पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा गया था.

Image credit: Getty

सयानी गुप्ता का जन्म 9 अक्टूबर 1985 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था.

Image credit: Getty

सयानी गुप्ता फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया से ग्रेजुएट हैं.

@instagram/sayanigupta

उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ से की थी. 

@instagram/sayanigupta

सयानी आयुष्मान के साथ फिल्म आर्टिकल 15 और जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी है.

@instagram/sayanigupta

सयानी ने अपने जबरदस्त एक्टिंग स्किल से फैंस के दिलों में जगह बना ली है. 

@instagram/sayanigupta

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉन इन करें

Image credit: Getty