Image credit: Getty
F1: मैक्स वर्स्टापेन बने चैंपियन
फॉर्मूला वन इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले मैक्स वर्स्टापेन ने जापान में जीत दर्ज करते ही दूसरी बार चैंपियनशिप अपने नाम की.
Image credit: Getty
जापान ग्रां पी में पोल से शुरू करने वाले वर्स्टापेन ने बारिश से प्रभावित रेस में रेड बुल के अपने साथी सर्गियो पेरेज को पछाड़ा.
Image credit: Getty
वर्स्टापेन के 366 अंक हैं और उन्होंने सीजन खत्म होने से पहले ही चैंपियनशिप अपने नाम करके शुमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की.
Image credit: Getty
चार रेस पहले
ही फॉर्मूला वन
चैंपियनशिप अपने नाम
करने वाले वर्स्टापेन
ने इस सीजन
में अभी तक
12 रेस में जीत
दर्ज की है.
Image credit: Getty
वर्स्टापेन ने पिछले साल सात बार के चैंपियन और मर्सिडिज के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन को पछाड़कर फॉर्मूला वन चैंपियनशिप अपने नाम की थी.
Image credit: Getty
वर्स्टापेन ने 18 साल और 228 दिन की उम्र में अपनी पहली रेस जीती थी और वो सबसे कम उम्र के फॉर्मूला वन रेस के विजेता है.
Image credit: Getty
पूर्व फार्मूला वन ड्राइवर जोस वर्स्टापेन के बेटे मैक्स फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन बनने वाले नीदरलैंड्स के पहले व्यक्ति हैं.
Image credit: Getty
बेल्जियम में जन्में और टोरो रोसो के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाले वर्स्टापेन ने अपने करियर में 74 बार पोडियम फिनिश किया है.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty
Click Here