Image credit: Getty

फ़ॉर्मूला-1 किंग: लुईस हैमिल्टन

7 जनवरी 1985 को जन्में लुईस हैमिल्टन रूसी ग्रैंड प्रिक्स की रेस जीतने के बाद, 100 रेस जीतने वाले पहले एफ1 ड्राइवर बन गए हैं.

Image credit: Getty

सात बार के फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन  लुईस ने इतिहास में किसी भी दूसरे ड्राइवर से अधिक बार रेस, पोल पोजीशन और पोडियम फिनिश किया है.

Image credit: Getty

रिमोट नियंत्रित गाड़ियों से शुरूआत करने वाले लुईस मात्र 6 साल की उम्र में एक राष्ट्रीय आरसी रेसिंग चैंपियनशिप में उपविजेता बने थे.

Image credit: Getty

लुईस कार्ट रेसिंग, फॉर्मूला रेनॉल्ट,  फॉर्मूला-3 चैंपियनशिप, जीपी-2 में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल हुए थे. 

Image credit: Getty

लुईस ने 13 साल की उम्र में आधिकारिक तौर पर मैकलेरन ड्राइवर डेवलपमेंट सपोर्ट प्रोग्राम के साथ करार (सबसे कम उम्र में) किया था. 

Image credit: Getty

लुईस ने केवल 22 वर्ष की उम्र में मैकलारेन मर्सिडीज़ में अपना फॉर्मूला-1 डेब्यू फर्नांडो अलोंसो के साथ टीम-साथी के रूप में किया था. 

Image credit: Getty

लुईस सबसे कम उम्र में फॉर्मूला-1 खिताब जीतने वाले रेसर हैं. उन्होंने साल 2008 में जब पहला खिताब जीता था, तब उनकी उम्र 23 साल थी. 

Image credit: Getty

लुईस हैमिल्टन को फोर्ब्स पत्रिका ने साल 2020-2021 के लिए सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया था.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty