Image credit: Getty
लक्ष्य सेन के खिलाफ दर्ज हुई FIR
भारत के स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मुश्किलों में फंस गए हैं. उनके खिलाफ उम्र संबंधित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
Image credit: Getty 21 वर्षीय खिलाड़ी पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर कम आयु वर्ग के टूर्नामेंट में खेलने के लिए उम्र में हेराफेरी की थी.
Image credit: Getty लक्ष्य सेन पर धोखाधड़ी (धारा 420), जालसाजी (468), जाली दस्तावेज को वास्तविक के रूप में उपयोग करने (471) जैसे आरोप लगाए गए हैं.
Image credit: Getty विश्व रैंकिंग में मौजूदा समय में छठे स्थान पर मौजूद लक्ष्य को हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
Image credit: Getty बेंगलुरू में दर्ज एफआईआर में लक्ष्य के अलावा उनके पिता धीरेंद्र सेन, भाई चिराग सेन, मां निर्मला और कोच विमल कुमार के भी नाम शामिल हैं.
Image credit: Getty लक्ष्य ने 2021 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. सेन ऐसा करने वाले वह भारत के मात्र दूसरे बैडमिंटन खिलाड़ी बने थे.
Image credit: Getty भारतीय बैडमिंटन संघ में लक्ष्य की जन्मतिथि 16 अगस्त 2001 दर्ज है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि लक्ष्य की वास्तविक उम्र 24 साल है.
Image credit: Getty अगर लक्ष्य के खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो उन्हें कई रिकॉर्ड छोड़ना पड़ सकता है. बता दें, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty Click Here