Image credit: Getty
FIFA WC: सउदी, जापान ने रचा इतिहास
फीफा विश्व कप का आगाज कतर में हो चुका है और टूर्नामेंट के शुरूआती कुछ मुकाबलों में ही फैंस को कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं.
Image credit: Getty
विश्व कप में सऊदी अरब ने टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे बड़ा उलटफेर में अर्जेंटीना को 2-1 से हराया, तो जापान ने जर्मनी को 2-1 से मात दी.
Image credit: Getty
कतर विश्व कप इतिहास में उद्घाटन मैच हारने वाली पहली मेजबान टीम बनी, क्योंकि इक्वाडोर ने उसे पहले मैच में 2-0 से हरा दिया.
Image credit: Getty
फीफा विश्व कप के सबसे युवा खिलाड़ी जर्मनी के यूसूफा मूकोको है. जबकि मैक्सिको के गोलकीपर अल्फ्रेडो तलवेरा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
Image credit: Getty
कतर में हो रहा फीफा विश्व कप इतिहास का सबसे महंगा विश्व कप है. कहा जा रहा है कि इस बार विश्व कप पर करीब 229 बिलियन डालर खर्च हुए हैं.
Image credit: Getty
ऐसा पहली बार है जब फीफा विश्व कप किसी मध्य एशिया के देश में आयोजित किया जा रहा है. कतर ने 2009 में आयोजन की बोली जीती थी.
Image credit: Getty
कतर में हो रहा फीफा विश्व कप सर्दियों के मौसम में हो रहा है. इससे पहले होने वाले विश्व कप आमतौर पर गर्मी में आयोजित किए जाते रहे हैं.
Image credit: Getty
फीफा विश्व कप के लिए कतर ने 8 नए स्टेडियमों का निर्माण करवाया है, जिनमें से सात सिर्फ टूर्नामेंट के लिए शुरूआत से बनाए गए हैं.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty
Click Here