Antara Marwah

LFW: बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं ये फैशन स्टाइलिस्ट, कॉन्फिडेंस की जमकर हो रही तारीफ

Photo credit: Varinder Chawla
Antara Marwah

फैशन स्टाइलिस्ट अंतरा मारवाह इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्‍टर मोहित मारवाह से शादी करने वाली अंतरा ने लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.

@instagram/antara_m

अंतरा अपने दूसरे बच्चे को जन्‍म देने वाली हैं. प्लंजिंग नेकलाइन और मैचिंग स्कर्ट के साथ शाइनी व्‍हाइट टॉप पहने अंतरा ने Itrh के लिए रैंप वॉक किया. 

@instagram/antara_m

Antara Marwah

अब, अंतरा ने अपनी बेटी थिया के लिए एक विशेष मैसेज के साथ इवेंट से कुछ पल शेय‍र किए हैं. 

@instagram/antara_m

Antara Marwah

इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के अंत में उन्‍होंने एक मैसेज दिया है. जिसमें उन्‍होंने अपनी इस रैंप वॉक को अपनी बेटी थिया को समर्पित किया है.

@instagram/antara_m

Antara Marwah

अंतरा की रैंप वॉक को देखकर कई सितारों ने उनकी जमकर तारीफ की है.

@instagram/antara_m

Antara Marwah

बात करें अगर मोहित की तो उन्‍होंने 2014 में 'फुगली' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी.

@instagram/antara_m

लैक्मे फैशन वीक: जब रैंप पर उतरीं 48 साल की एक्‍ट्रेस, तो देखते रह गए फैंस

Instagram/@therealkarismakapoor 
Click Here