Rhea Chakraborty ने अपने लेटेस्ट लुक से इंटरनेट पर मचाया तहलका, लुक देख फैंस बने दीवाने
@Instagram/rhea_chakraborty
बॉलीवुड की मशहूर
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वे 2020 में आखिरी बार एक फिल्म में देखी गई थीं.
@Instagram/rhea_chakraborty
उसके बाद अब
जाकर रिया चक्रवर्ती टीवी शो रोडीज से कमबैक कर रहीं हैं. एक्ट्रेस टीम लीडर के रूप में दिखाई देंगी.
@Instagram/rhea_chakraborty
वहीं एक्ट्रेस ने हाल
ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें रिया ब्लैक बेस मल्टी कलर टॉप और लेदर ट्राउजर में दिख रही हैं.
@Instagram/rhea_chakraborty
इस लुक में रिया
चक्रवर्ती काफी खूबसूरत और स्टनिंग लग रही हैं, साथ ही एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ बन हेयरस्टाइल कैरी किया.
@Instagram/rhea_chakraborty
रिया चक्रवर्ती का
ग्लोइंग मेकअप एक्ट्रेस का लुक और भी निखार रहा है, वहीं फैंस भी जमकर रिया की तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं.
@Instagram/rhea_chakraborty
चाहे साड़ी हो या
वेस्टर्न ड्रेस, रिया चक्रवर्ती अपने
हर लुक में बेहद कमाल की लगती हैं. इस येलो और गोल्डन साड़ी में रिया काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
@Instagram/rhea_chakraborty
और देखें
बेबीमून एंज्वॉय कर रही हैं एक्ट्रेस इलियाना, फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग!
समर कलेक्शन के लिए ZAREEN KHAN के स्टाइलिश आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन
भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने रेड साड़ी में शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, हो रहीं वायरल
Uorfi Javed ने अब बच्चों के सॉफ्ट टॉयज से बना डाला अनोखा आउटफिट
Click Here