फाल्गुनी नायर : नयाका की सीईओ और संस्थापिका
 Image credit: Getty            फाल्गुनी नायर फैशन ब्यूटी ब्रांड नयाका (Nykaa) की सीईओ और संस्थापिका हैं.
 Image credit: Getty            गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाली फाल्गुनी की परवरिश औऱ पढ़ाई मुंबई से हुई
 Image credit: Getty            गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाली फाल्गुनी की परवरिश औऱ पढ़ाई मुंबई से हुई.
 Image credit: Getty            आईआईएम अहमदाबाद की पूर्व छात्रा फाल्गुनी 19 साल कोटक महिंद्रा में फंडिंग मैनेजर रहीं
 Image credit: Getty            फाल्गुनी को वर्ष 2005 में कोटक महिंद्रा कैपिटल में फंडिंग मैनेजर बनाया गया
 Image credit: Getty            फाल्गुनी ने 2012 में ब्यूटी, हेयरकेयर, फैशन प्रोडक्ट के तौर पर 2012 में नयाका की शुरुआत की.
 Image credit: Getty            नयाका पर अब 1300 से ज्यादा ब्रांड के 1.3 लाख से ज्यादा उत्पाद ऑनलाइन बिकते हैं
 Image credit: Getty            नयाका के 70 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर हैं. 2019 में 1159 करोड़ का व्यवसाय भी किया.
 Image credit: Getty            नयाका मई 2020 में यूनीकार्न स्टार्टअप यानी 1 अऱब डॉलर से ज्यादा पूंजी वाली कंपनी बनी
 Image credit: Getty            और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
  Image credit: Getty