Image credit: Getty
RCB के नए कप्तान: फाफ डु प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 से पहले अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को टीम की कमान सौंपी है.
Image credit: Getty विराट कोहली ने पिछले सीजन कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. ऐसे में आईपीएल के 15वें संस्करण से पहले फ्रैंचाइजी ने नए कप्तान के नाम की घोषणा की.
Image credit: Getty आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में बैंगलोर ने 7 करोड़ में डु प्लेसिस को खरीदा था. डु प्लेसिस आरसीबी के 7वें कप्तान होंगे.
Image credit: Getty आईपीएल के 100 मैचों में 34.94 की औसत और 131.09 के स्ट्राइक रेट से 2935 रन बनाने वाले डु प्लेसिस पहली बार किसी आईपीएल टीम की कमान संभालेंगे.
Image credit: Getty टी20 क्रिकेट में दो बार फाइव विकेट लेने का कारनामा कर चुके बने डु प्लेसिस, आईपीएल में लंबे अरसे तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं.
Image credit: Getty अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले मात्र दूसरे कप्तान फाफ, आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले चौथे सबसे तेज विदेशी खिलाड़ी हैं.
Image credit: Getty आईपीएल फाइनल में 3 बार पहुंचने वाली बैंगलोर ने पहली बार डु प्लेसिस के रूप में किसी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को अपना कप्तान चुना है.
Image credit: Getty बैंगलोर को अभी भी अपने पहले खिताब का इंतजार हैं और फ्रैंचाइजी चाहेगी कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान उसका यह इंजतार खत्म करें.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty