भारत में फैशन डिजाइनिंग का चेहरा- रितु कुमार
@instagram/palaktiwarii Image credit: Getty रितु कुमार देश के बड़े फैशन डिज़ाइनर्स में शुमार हैं. वो फैशन इंडस्ट्री, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के बीच स्टाइलिंग के लिए पूछी जाती हैं.
Image credit: Getty कई ब्यूटी पैजेंट्स में भी उनके डिजाइन किए हुए परिधान पहने जाते हैं. वो 1960s से फैशन डिजाइनिंग की राह पर रही हैं.
Image credit: Getty उनका जन्म अमृतसर, पंजाब में हुआ था. शिक्षित मां-पिता की बेटी रितु कुमार को अपनी मर्जी से अपना करियर चुनने की आजादी मिली.
Image credit: Getty उन्होंने लेडी इरविन कॉलेज से पढ़ाई की है, वहीं, उनकी उनके पति शशि कुमार से हुई थी.
Image credit: Getty उनका बड़ा ब्रांड है 'Ritu Kumar'. इसके अलावा उनका सब-ब्रांड 'Label' भी पॉपुलर है. देश-विदेश में उनके रिटेल स्टोर्स हैं.
Image credit: Getty रितु कुमार को एथनिक वेयर के लिए जाना जाता है. वह हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग और जरदोई वर्क को मेनस्ट्रीम में लाईं.
Image credit: Getty ये भी कहा जाता है कि भारत में बुटीक का कल्चर भी उन्होंने ही शुरू किया है. उनका ब्रांड होम डेकोर में भी दखल रखता है.
Image credit: Getty रितु कुमार ने भारत में टेक्सटाइल और परिधानों के इतिहास को लेकर कई किताबें भी लिखी हैं. उन्हें 2013 में पद्म श्री से नवाजा गया था.
Image credit: Getty और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty