Image credit: Getty
दीपिका पल्लीकल: भारत की स्क्वैश क्वीन
भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने इतिहास रचते हुए विश्व युगल स्क्वैश चैंपियनशिप में दो कैटेगिरीज में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
Image credit: Getty 2018 के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहीं दीपिका ने डेढ़ घंटे के अंदर पहले मिश्रित युगल और फिर महिला युगल का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
Image credit: Getty दीपिका ने सौरव घोषाल के साथ मिलकर मिश्रित युगल में एड्रियन वालर और एलिसन वाटर्स की जोड़ी को 11-6, 11-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
Image credit: Getty दीपिका ने इसके कुछ देर बाद जोशना चिनप्पा के साथ सारा-जेन पेरी और एलिसन वाटर्स की जोड़ी को 11-9, 4-11, 11-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
Image credit: Getty दीपिका और सौरव घोषाल ने युगल स्पर्धा में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. यह जोड़ी मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी है.
Image credit: Getty अक्टूबर 2021 में जुड़वा बच्चों को जन्म देने वालीं दीपिका ने साल 2014 में जोशना चिन्नप्पा के साथ मिलकर कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण जीता था.
Image credit: Getty मात्र 10 साल की उम्र से स्क्वैश खेल रहीं दीपिका, महिला स्क्वैश रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाने वालीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.
Image credit: Getty साल 2014 में पद्म श्री सम्मान पाने वालीं दीपिका पल्लीकल, पहली महिला स्क्वैश खिलाड़ी हैं, जिन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया हो.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty