बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग
Image credit: Getty
दिलीप कुमार का असली नाम मुहम्मद यूसुफ खान था.
Image credit: Getty
1930 में उनका परिवार पाकिस्तान से मुंबई आकर बस गया था.
Image credit: Getty
दिलीप कुमार ने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में आई फिल्म ‘ज्वार भाटा' से की थी.
Image credit: Getty
हिंदी सिनेमा में मेथड एक्टिंग का श्रेय दिलीप कुमार साहब को ही जाता है.
Image credit: Getty
दिलीप कुमार को असली पहचान 1949 में आई फिल्म 'अंदाज' से मिली थी.
Image credit: Getty
उन्होंने दाग, देवदास,नया दौर, मधुमती,राम और श्याम तथा मुगल-ए-आजम जैसी फिल्में दीं
Image credit: Getty
दिलीप कुमार को हिंदी सिनेमा का ट्रेजडी किंग कहा जाता है.
Image credit: Getty
अभिनेत्री सायरा बानो सिर्फ 12 साल की थीं दिलीप कुमार से प्यार हो गया था
Image credit: Getty
सायरा बानो ने महज 22 साल की उम्र में दिलीप कुमार से शादी की.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty
Click Here