Image Credit: Getty

दीया मिर्जा: खूबसूरत स्‍माइल से जीता दिल

दीया मिर्जा का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदरबाद में हुआ था. उनके पिता एक जर्मन इंटीरीयर डिज़ाइनर हैं.

Image Credit: Getty

दीया मिर्जा ने साल 2000 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज जीता था.

@instagram/diamirzaofficial

दीया मिर्जा ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से की. इसमें फिल्म में उनके साथ आर माधवन थे.

@instagram/diamirzaofficial

दिया मिर्जा ने फिल्मों के बाद फिल्म निर्माण भी किया. वह 'लव ब्रेक जिंदगी' और 'बॉबी जासूस' फिल्‍में बना चुकी हैं. 

@instagram/diamirzaofficial

दीया मिर्जा 15 फरवरी को वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधी, जिसमें उनके कुछ खास दोस्त, फैमिली मेंबर ही शामिल हुए थे.

@instagram/diamirzaofficial

दीया इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबर इंस्टाग्राम पर दी थी. 

@instagram/diamirzaofficial

दीया मिर्जा फिल्मों से ताल्लुक रखने के साथ-साथ राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक मुद्दों को लेकर भी अकसर एक्टिव दिखाई देती हैं.

@instagram/diamirzaofficial

दीया की पहली शादी साहिल संघा से हुई थी. फिर दोनों ने 11 साल साथ रहने के बाद 2019 में सोशल मीडिया पर अलग होने की घोषणा की. 

Image Credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image Credit: Getty